रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी. सिंगला की घूसकांड में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने सरकार पर एक बार फिर हमला बोल दिया है. बीजेपी ने मांग की है कि मामला उजागर होने के बाद अब पवन बंसल को रेलमंत्री पद से हटाया जाना चाहिए. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीबीआई को पवन बंसल से पूछताछ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. बीजेपी ने कहा कि यूपीए सरकार से उसे नैतिकता की कोई उम्मीद नहीं है.