लगता है लखनऊ से खाता खोलना संजय दत्त के लिए आसान नहीं होगा. लखनऊ के हज़रतगंज सहित सभी मुख्य सड़कों पर संजय दत्त की उम्मीदवारी के खिलाफ एक होर्डिंग लगाया गया है. इस होर्डिग में कहा गया है कि लखनऊ हमारा स्वर्ग है. हमें एके-47 नहीं चाहिए.