केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले ने शहीद हेमंत करकरे के मौत की जांच कराने की मांग की है. अंतुले के बयान के बाद सदन में जोरदार हंगाम शुरू हो गया. विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले से अपने बयान के लिए  माफी की मांग की.