सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लक्ष्मी पूजा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ पुरुष घर की महिलाओं की लक्ष्मी के रूप में पूजा कर रहे हैं. ये वीडियो कहां का है और किसने बताया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही ये दावा नहीं किया जा सकता कि ये वीडियो दिवाली के मौके का ही है. लेकिन वीडियो में नजर आ रहे टेबल पर हैप्पी दिवाली लिखा हुआ देखा जा सकता है. चूंकि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है इसलिए ये माना जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे पुरुष इस मौके पर घर की महिलाओं की पूजा कर उन्हें ही लक्ष्मी मानकर पूजा करने का संदेश दे रहे हैं. इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है. और लाखों यूजर्स इसे देख चुके हैं.