scorecardresearch
 
Advertisement

55 साल पर भारी मेरे 55 महीने: मोदी

55 साल पर भारी मेरे 55 महीने: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता पर अपना हक मानती है. उन्होंने कहा कि 55 साल पर मेरे 55 महीनों भारी हैं. साढ़े चार साल में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने हैं, देश के 10 करोड़ अमीरों के लिए मैंने शौचालय बनाए हैं, क्योंकि ये लोग कहते हैं कि मेरी सरकार अमीरों के लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि 55 महीने में हमने 13 करोड़ गैस कनेक्शन देने का काम किया है. 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचने से आपको दिक्कत होती है, अब 100 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते हैं. जो काम 20 साल में होना चाहिए था वो मुझे आकर पूरा करना पड़ा.

Participating in the debate on motion of thanks to the President's address in Parliament today, PM Modi target the Congress. He said, We have worked at greater speed in our five years. He said, 'In their 55 years, sanitation coverage was around 38% and in our 55 months it is nearly 98%. Gas connections in their 55 years was 12 crore, it is 13 crore in 55 months. We have worked at greater speed in our five years, says PM Narendra Modi.'

Advertisement
Advertisement