भीषण बारिश और जबरदस्त बाढ़ की वजह से छह राज्यों के लाखों लोग बेघर हो गए हैं. करीब दो दर्जन लोगों की मौत और लापता होने की खबर है. कहीं कार समेत लहरों में डूबती जिंदगी, तो कहीं आंखों के सामने सब कुछ बहा ले जाने वाली बाढ़ ने देश के छह राज्यों में आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है.
out of control flood in six states of india due to heavy rainfall