इस बार मौसम बेहद तल्ख तेवर दिखा रहा है और देश ही नहीं पूरी दुनिया हाहाकार कर रही है बर्फ की आफत से. इस वक्त ठंड से घाटी जमी जा रही है क्योंकि लेह में पारा सबसे कम माइनस तेइस डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा चुका है. ये ही हाल पूरे उत्तर भारत का है.