scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में गंगा के पानी में डूबा 10,000 की आबादी वाला गांव

बिहार में गंगा के पानी में डूबा 10,000 की आबादी वाला गांव

पटना के पास भी गंगा नदी ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते गंगा किनारे के इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बिहार के पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल का रामनगर दियारा गंगा नदी की खौफनाक लहरों की चपेट में आ गया है. करीब दस हजार की आबादी वाले पंचायत को गंगा के सैलाब में चारों ओर से अपनी आगोश में ले लिया है. जिससे पंचायत के सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Flash floods in Bihar again with river Ganga rising menacingly at various places across the state. River Ganga has over topped the danger levels at Patna, inundating low lying areas across along its way, which led to exodus of families. Watch the video.

Advertisement
Advertisement