scorecardresearch
 
Advertisement

जनेऊधारी राहुल नहीं समझेंगे मुसलमानों का दर्द: ओवैसी

जनेऊधारी राहुल नहीं समझेंगे मुसलमानों का दर्द: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादस्पद बयान दिया है कि मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने का प्रयास हो रहे हैं और वे (सरकार) हमें (मुस्लिम समुदाय) को देखना नहीं चाहती. सैदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने का प्रयास हो रहे हैं और वे (सरकार) हमें (मुस्लिम समुदाय) देखना नहीं चाहती. साथ ही ओवैसी ने कहाकि जनेऊधारी राहुल मुसलमानों के दर्द को कभी नहीं समझेंगे.

The All India Majlis-e-Ittehad-ul Muslimeenor AIMIM Chief Asaduddin Owaisi yet again triggered controversy when he alleged efforts on to lock down Madarsa and Religious places and Modi Shah want to finish minority voices. He said, where were these Congress men during that time of our suffering. This Janeudhari Hindu Rahul Gandhi will never underastand our plight how much we have suffered. He spent his life in palaces and never got beaten up, faced misbehaviour due to name and religious belief said AIMIM chief while hitting out on Congress president whirl termed Rahul Gandhi a tourist.

Advertisement
Advertisement