मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. सभी राजनीतिक दलों इसकी आलोचना करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. अकबरुद्दीन कट्टरपंथी नेता और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं. आरोप है कि अकबरुद्दीन ने 24 दिसंबर को आदिलाबाद में एक जलसे में भड़काऊ भाषण दिया था. इसे लेकर हैदराबाद कोर्ट में ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.