केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा द्वारा भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम पर की गई टिप्पणी पर राजनीति शुरू हो गई है. महेश शर्मा ने आज तक से बातचीत में कहा था औरंगजेब कोई आदर्श नहीं थे. औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया. जो मुस्लिम होते हुए भी राष्ट्र भक्त थे. इस पर औवेसी ने कहा कि महेश शर्मा गलत टिप्पणी कर रहे हैं.