लॉकडाउन में पूरा देश घरों में कैद है और अर्थव्यवस्था के पहिए भी थमे हुए हैं. 20 अप्रैल से औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. लेकिन कोरोना के लॉकडाउन में सिर्फ जरुरी चीजों के कारोबार की इजाजत है. हालांकि 20 अप्रैल से कुछ और भी राहत की उम्मीद है. इस बीच कारोबार और उद्योग जगत की चुनौतियां बढती जा रही हैं. ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके वाहनों को ऑपरेट करने की अनुमति दी गई है. लेकिन होटल इंडस्ट्री का भविष्य क्या है. आजतक के हल्ला बोल कार्यक्रम में OYO के फाडंडर से अंजना ओम कश्यप ने ये जानने की कोशिश की कि लॉकडाउन को लेकर होटल इंडस्ट्री का आगे का प्लान क्या है.