पांच के पंच में स्वेता सिंह के साथ देखिए कि आखिर दो राज्यों में क्यों युद्धस्तर की तैयारी चल रही है. इसी के साथ अंजना ओम कश्यप बताएंगी कि निजता के अधिकार को लेकर सरकार को झटका लगा है. पद्मजा जोशी बताएंगी कि पश्चिम बंगाल में दशहरे के दिन दुर्गा मूर्ति का विसर्जन क्यों नहीं हो सकेगा छह बजे के बाद और क्यों इसके पीछे छिपी हुई है राजनीति? इसके अलावा नेहा बाथम बताएंगी कि एक बार फिर से क्यों इंसानियत हुई है शर्मसार? योगी राज में किस तरह से एक बार फिर से कानून व्यवस्था की पोल खुली है. साथ मीनाक्षी कंडवाल बताएंगी कि KBC के जरिए कैसे अमिताभ बच्चन फिर आ रहे हैं छोटे पर्दे पर? देखिए पूरा वीडियो....