Padma Awards 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी नाम है. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. पद्म पुरस्कारों का ऐलान के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि उन्हें सबसे पहले किसने बधाई दी. पीवी सिंधु ने पद्म पुरस्कार के लिए खुशी जताई. देखें वीडियो.
Padma Awards 2020: On the eve of Republic Day, the government has announced the final list of Padma awardees . Former Union ministers Arun Jaitley, Sushma Swaraj, George Fernandes will be awarded the Padma Vibhushan posthumously on the 71st Republic Day on Sunday. Also, Badminton player PV Sindhu and former Goa CM Manohar Parrikar will get Padma Bhushan. Speaking to Aaj Tak, PV Sindhu expressed happiness over the award and thanked people for the love and affection. Listen in to here.