तमाम विरोध के बाद संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' रिलीज हो गई है. 'आजतक' से बातचीत करते हुए फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया कि विरोध के वक्त उन्हें पता था कि फिल्म रिलीज होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. सही काम करने का जवाब मिल जाता है. दीपिका के मुताबिक इस फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए था, जो हुआ. लेकिन अब फिल्म की बात होनी चाहिए, ना कि उसे लेकर हुए बवाल की. दीपिका ने कहा कि वे चाहती हैं, लोग निडर होकर काम करें.