scorecardresearch
 
Advertisement

'पद्मावत' के खिलाफ करणी सेना का कोहराम जारी, फूंक दी 2 बसें

'पद्मावत' के खिलाफ करणी सेना का कोहराम जारी, फूंक दी 2 बसें

फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है, सुप्रीम कोर्ट ने भी रिलीज पर बैन को खारिज किया इसके बाद भी फिल्म के खिलाफ संग्राम जारी है. करणी सेना फिल्म की रिलीज के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. इनका सबसे ज्यादा कोहराम गुजरात में दिखा. मेहसाणा में राज्य सरकार की दो बसें फूंक दी गई, तो अहमदाबाद में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजहंस थियेटर पर हमला बोल दिया. करणी सेना की करनी देखकर बनासकांठा में 100 रूट की बसों पर ब्रेक लग गई है. देखें- ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement