पद्मावती पर जारी संग्राम आखिर कब थमेगा? पद्मावती पर जारी विरोध का अंजाम आखिर क्या होगा? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब पद्मावती पर जारी विरोध के जौहर के बीच फिलहाल दे पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिनका जवाब फिल्म के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद कर रहे लोगों के पास तो है. लेकिन वो देना नहीं चाहते. मसलन फिल्म में आपत्तिजनक क्या है? क्या किसी ने फिल्म देखी है? अभी तो सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म नहीं देखी तो विरोध कैसा?इन्हीं सवालों के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक याचिका की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया. सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने में तीसरी बार फिल्म पद्मावती पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज ही नहीं किया. बल्कि कोर्ट ने माननीयों की तरफ से फिल्म के खिलाफ हो रही लगातार बयानबाजी को लेकर भी फटकार लगाई.