पद्मावती को लेकर संजय लाली भंसाली की संसदीय समिति के सामने पेशी, ढाई घंटे तक दागे गए सवाल. संसदीय समिति के सामने पेश हुए भंसाली ने कहा- हमारी फिल्म इतिहास पर नहीं, मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पर आधारित है. गुजरात में राहुल का लगातार दूसरे दिन धुआंधार प्रचार, अमरेली से भावनगर तक कांग्रेस के लिए मांगे वोट. अमरेली के लाठी में राहुल ने चला अन्नदाता कार्ड, बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में सभी किसानों का कर्ज माफ. देखिए दिन की सभी प्रमुख खबरें 100 शहर 100 खबर में...