जाने-माने भारतीय चित्रकार और ‘भारत के पिकासो’ के नाम से चर्चित मकबूल फिदा हुसैन का लंदन के अस्पताल में निधन हो गया. अपनी कलाकृतियों से प्रसिद्धि पाने के साथ विवादों में घिरने वाले 95 वर्षीय हुसैन लगभग एक महीने से बीमार थे.