मुंबई हमले की जांच लटकाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहा पाकिस्तान. पहले भारत को तीस सवालों की फेहरिस्त दी थी. अब डॉन न्यूज ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने सवालों की फेहरिस्त में दो और सवाल जोड़ दिए हैं.