बिना वीजा के एक पाकिस्तानी महिला 3 दिन तक भारत में एक 5 सितारा होटल में नए साल का जश्न मनाती रहीं. ये घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है. पाकिस्तानी महिला का नाम है नजमी रिजवी. जो पंजाब के गुरसहाय विधानसभा के विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के साथ होटल में आईं थीं.