27 साल बाद पाकिस्तान ने आखिरकार उस सच को कबूल कर ही लिया, जिसे वो इतने ही सालों से लगातार झूठला रहा था. पाकिस्तान ने मान लिया मुंबई हमलों का गुनहगार और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसके यहां छुपा बैठा है. पाकिस्तान ने 88 आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई के लिए जो सूची जारी की है, उसमें दाऊद का नाम है. इस लिस्ट में हाफिज सईद, मसूद अजहर, मुल्ला फजल्लुलाह जैसे नाम तो शामिल हैं ही, ये पहला मौका है, जब उसने इसमें ना सिर्फ़ दाऊद इब्राहिम का नाम लिखा है, बल्कि ये भी बताया है कि दाऊद कराची के अपने बंगले व्हाउट हाउस में रहता है.