पाकिस्तान ने पीओके में अपने नागरिकों को अलर्ट जारी किया है. पुलवामा हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई से डर कर पाकिस्तान ने एलओसी से लगे नीलम, झेलम, रावलकोट, हवेली, कोटली और भिंबर में यह एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं कि वो भारत की ओर से होने वाले हमले के लिए सतर्क रहें.
Pakistan has issued an alert for its citizens in POK. Afraid by the counter action of the Indian Army, after Pulwama attack, Pakistan has issued an advisory in the villages along LOC. The alert has been issued in these areas- Neelum, Jhelum, Rawalkot, Haveli, Kotali and Bhimber.