पड़ोसी देश पाकिेस्तान ने उस वक्त हद कर दी जब जम्मू के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में शहीद हुए बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह को पाकिस्तानी सैनिकों ने अगवा कर कई घंटे तड़पाया. पाकिस्तानी सैनिकों ने नरेंद्र सिंह की हत्या कर बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए नरेंद्र सिंह का पहले गला रेता. शरीर पर करंट लगाए. एक टांग भी काट दी, लेकिन इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने नरेंद्र सिंह की आंख निकाल ली.
Pakistan cross the linits on border Pakistan crossed the limits when in Ramgarh Sector of Samba district of Jammu the BSF jawan Narender Singh was abducted by Pakistani soldiers and tortured for several hours. Pakistani soldiers choped Narendra throat and cut one leg. and they took out the eyes of Narendra Singh.