scorecardresearch
 
Advertisement

जाधव केस में पाकिस्तान के हारे हुए 'कुतर्कों' का मजा उठाइए

जाधव केस में पाकिस्तान के हारे हुए 'कुतर्कों' का मजा उठाइए

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से मिली हार को अपने गले का हार बना लिया है. ICJ में कुलभूषण जाधव के मामले पर सुनवाई के बाद पाकिस्तान को 15-1 के स्कोर से करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान ने इस हार में भी अपनी जीत का जश्न मनाने का मौका ढूंढ़ निकाला है. पाकिस्तान में किस तरह ICJ में भारत के हाथों मिली हार पर खुशियां मनाईं जा रही हैं. ये देखकर आपकी आंखों में खुशी के आंसू आ आएंगे.

Pakistan on Wednesday claimed victory after the International Court of Justice pronounced its verdict on the Kulbhushan Jadhav case. This comes after the ICJ on Wednesday continued its stay on the execution of the Indian national Kulbhushan Jadhav held in a Pakistani jail on allegations of spying, and called for an effective review and reconsideration of the conviction. Watch bizarre excuses of Pakistan over Kulbhushan Jadhav case.

Advertisement
Advertisement