पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जबरदस्त धमाका हुआ है. उस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई. धमाका बलूचिस्तान के मस्तंग में हुआ. माना जा रहा है कि हमलावर सीनेट के डिप्टी चेयरमैन मौलाना हैद्री को मारने आए थे. इस धामके में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.