scorecardresearch
 
Advertisement

भारत ने घुसकर किया प्रहार, पाक बोला- हमने वापस लौटने मजबूर किया

भारत ने घुसकर किया प्रहार, पाक बोला- हमने वापस लौटने मजबूर किया

मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हमले के बाद भारत का कहना है कि हमले में भारतीय जेट विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमला कर करीब 200-300 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. वहीं पाकिस्तान ने इसे LOC का उल्लंघन बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के जेट को पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाब देते हुए वहां से वापस लौटने मजबूर कर दिया.

After the Indian Air Force air strike in Pakistan on Tuesday, India confirmed that nearly 200-300 Jaish and other terrorists killed in Pakistan in attack. At the same time, Pakistan said it is a violation of the LOC. At the same time, Pakistan Army has claimed that the Pakistan Air Force forced Indian Air Force jets to return from area.

Advertisement
Advertisement