भारत के खिलाफ खून खराबे की साजिश रचने वाले आतंकवादियों को लेकर  पाकिस्तान की दोहरी नीति एक बार फिर सामने आ गयी है. पाकिस्तान पठानकोट हमले की जांच के लिए टीम भेज रहा है और मसूद के संगठन पर बैन लगाने से रोकने के लिए चीन की मदद ले रहा है.