पाकिस्तान के विमान सियाचिन के आसमान में दिखाई दिए. ये दावा है पाकिस्तानी मीडिया का.. कहा जा रहा है कि आज सुबह पाकिस्तानी जेट्स ने सियाचिन के ऊपर उड़ान भरी. ये काफी नीचे भी दिखाई दिए. दरअसल पाक वायुसेना चीफ सोहेल अमान सीमावर्ती स्कर्दू एयरबेस पहुंचे थे जहां से इन जहाजों ने उड़ान भरी थी ..वहीं से ये विमान सियाचीन तक जा पहुंचे.. स्कर्दू एयरबेस में विमानों के अभ्यास के दौरान इन जेट्स ने उड़ान भरी थी.