कारगिल जंग को लेकर जो झूठ पाकिस्तान सालों से बोलता आ रहा था, कल वहीं के एक पूर्व फौजी ने उसकी कलई खोल दी. वहां के एक पूर्व फौजी ने भारत के इस दावे की तस्दीक की है कि करगिल में भारतीय फौज आतंकियों से नहीं पाकिस्तानी फौज से लड़ रही थी. साथ ये भी खुलासा हुआ है कि जंग से पहले पाकिस्तान के तब के आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ भारतीय सीमा में घुस गए थे.