scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदू, सिख लड़कियों के लिए पाकिस्तान बना जहन्नुम

हिंदू, सिख लड़कियों के लिए पाकिस्तान बना जहन्नुम

पाकिस्तान जैसे अल्पसंख्यकों के लिए जहन्नुम बन गया है. पहले सिख लड़की को अगवा किया गया और अब एक हिंदू लड़की सिंध से लापता है.  खबर है कि सिंध प्रांत से अगवा लड़की को जबरन मुस्लिम बनाया गया है. आरोप है कि इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता पर पूरी वारदात का आरोप है.  दो महीने में चौथी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की के ऐसी वारदात हुई है. इससे पहले ननकाना साहिब से सिख लड़की को अगवा करके जबरन मुस्लिम बनाकर निकाह कर दिया गया था और पूरा वीडियो दुनिया ने देखा. 

After the abduction of two Sikh girls, now a Hindu girl has allegedly been kidnapped and has been forced to marry a Muslim man in Sindh Province of Pakistan. The girl, a BBA student had left for her college on August 29 and did not return home, her father said in the complaint. According to media reports, the girl was abducted by one of her classmates Babar Aman, along with Mirza Dilawar Baig who is a member of Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI).

Advertisement
Advertisement