scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान में हिंदू प्रिंसिपल की बर्बर पिटाई, गिरफ्तारी भी

पाकिस्तान में हिंदू प्रिंसिपल की बर्बर पिटाई, गिरफ्तारी भी

अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान में हिंदुओं की क्या हालत है. ये सिंध के हिंदू प्रिंसिपल की पिटाई से साफ हो जाती है.  ईश निंदा के झूठे आरोप में पिटाई के बाद उन्हें सलाखों मे डाल दिया गया. ईश निंदा के आरोप से सकते में आए प्रिंसिपल फूट-फूटकर रो पड़े.  उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि कोई उनपर ऐसा इल्जाम भी लगा सकता है. कट्टरपंथी नेता की शिकायत पर प्रिंसपल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Days after questions were raised on the safety of minorities in Pakistan by political leaders in India, a Hindu teacher was beaten up by a mob and a temple vandalised in Sindh province of Pakistan. The teacher was attacked on suspicion of blashphemy, said reports. The Pakistan media reported that mob vandalized a school and protested in Ghotki, Sindh, after the Principal, Notal Mal, a Hindu was accused of blasphemy and booked.

Advertisement
Advertisement