scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: इमरान खान का झूठ, कहा- स्थानीय लोगों ने किया पुलवामा हमला

आज सुबह: इमरान खान का झूठ, कहा- स्थानीय लोगों ने किया पुलवामा हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के झूठ के बाद आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नया झूठ सामने आया है. अमेरिका दौरे पर गए इमरान खान ने एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले से पल्ला झाड़ लिया और उलटे तोहमत लगा दी कि पुलवामा हमले को स्थानीय लोगों ने अंजाम दिया. इमरान ने कहा कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी इसलिए पाकिस्तान पर आरोप लगा. जबकि जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान के साथ भारत में भी सक्रिय है.

During US visit Imran Khan said that Jaish e Mohammed claimed responsibility of Pulwama attack, the country came into the picture. But Pakistan is not to be blamed for the attack. Khan's justify that although Jaish is based in Pakistan, it also has presence in Kashmir and thus the attack is an indigenous thing that happened in India.

Advertisement
Advertisement