पाकिस्तान को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है. जम्मू से लेकर लुधियाना तक लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. पुंछ में शहीदों के शव ले जाते वक्त गांव के लोगो ने शहीद को आखिरी विदाई दी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. लुधियाना में भी पाकिस्तान लोगों ने पाकिस्तान के झंडे जलाए गए. अलीगढ़ में भी लोगों में गुस्सा देखने को मिला. जहां लोगों ने पाकिस्तान और नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की.