जम्मू की सीमा के उस पार बने हैं 150 किलोमीटर से ज्यादा लंबे बंध और उनके पीछे लगातार बन रहे हैं सीमेंट के पक्के बंकर. लेकिन, जिस तरह से इन इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ होती रही है, उसे देख कर लगता है कि कहीं इन बंकरों में फौजियों की जगह आतंकी तो नहीं छिपेंगे.