मनमोहन सिंह ओबामा से मिलने के बाद अब न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. यहां संयुक्त राष्ट्र के अधिवेषण में भाषण देंगे. और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से भी मिलेंगे. लेकिन, ओबामा से मिलने के दौरान उन्होंने ये साफ कर दिया कि जिस तरह पाकिस्तान की तरफ से आतंक को हवा दी जा रही है, मुलाकात से बहुत उम्मीद नहीं रखी जा सकती है. सवाल ये है कि नवाज शरीफ के कश्मीर राग पर वो कैसे देंगे जवाब.