पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर आज जब हामिद अंसारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे तो अपना दर्द छिपा नहीं पाएं. सुषमा को देखते ही हामिद फफक फफक कर रोने लगे. सुषमा स्वराज ने बड़े लाड़ प्यार से बेटे की तरफ हामिद को गले लगाया और फिर मां को ढाढस बंधाया. हामिद के परिवार का कहना है कि अगर सुषमा स्वराज ना होती तो शायद उनका बेटा उन्हें वापस ना मिल पाता.
Hamid Ansari wiped a tear from each eye as the two women spoke. Barely a day had passed since his six-year-long ordeal in Pakistan, where he'd been imprisoned, ended with an extraordinary homecoming moment at the Wagah Border in Punjab on December 18. Now, Ansari stood before Sushma Swaraj, India's external affairs minister, and his mother Fauzia was overwhelmed.