लौट के पाकिस्तान घुसपैठ पर उतर आया है. कश्मीर की घाटियों में जब सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी साजिश को पलीता लगा दिया तो अब एलओसी से आतंकी दस्ता भेजने की पुरजोर कोशिश हो रही है. पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों घाटी में लगातार धमकी के पोस्टर जारी कर रहे हैं. इन पोस्टरों में कारोबारियों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत है. वीडियो देखें.
Pakistan is again trying to infiltrate the terrorists in the Kashmir Valley. When security forces have sabotaged the Pakistani conspiracy in valley, now there is a strong effort to send terrorist squad from LoC. Pakistan-based terrorist organizations are continuously issuing posters of threats in the valley. In these posters, traders are instructed not to leave the house. Watch the video.