scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर के चैन से बेचैन PAK, PoK में आंतकियों का जमावड़ा

कश्मीर के चैन से बेचैन PAK, PoK में आंतकियों का जमावड़ा

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान लगातार साजिशों को अंजाम दे रहा है. पाकिस्तान ने एलओसी के पास मूवेबल आतंकी ट्रेनिंग कैंप बनाए हैं. इन मूवेबल ट्रेनिंग आतंकी कैंप में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पाकिस्तान के मूवेबल आतंकी कैंप की तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. वीडियो देखें.

After the removal of Article 370 in Jammu and Kashmir, Pakistan is continuously carrying out conspiracies. Pakistan has built movable terrorist training camps near LoC. In these moveable training terrorist camps, the terrorists of Jamaat-e-Islami, Jaish-e-Mohammed, Lashkar-e-Taiba and Hizbul Mujahideen are being trained. A picture of moveable terrorist camp of pakistan has also been revealed. Jamaat-e-Islami, Jaish-e-Mohammed, Lashkar-e-Taiba and Hizbul Mujahideen terrorists are seen in this picture. It is being told that these terrorists are in infiltration in India. Watch the video.

Advertisement
Advertisement