scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धू बोले-हिंदुस्तान जीवे-पाकिस्तान जीवे, मेरा यार इमरान जीवे

सिद्धू बोले-हिंदुस्तान जीवे-पाकिस्तान जीवे, मेरा यार इमरान जीवे

पाकिस्तान में बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई. भारत की ओर से पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कॉरिडोर का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी ने अटारी-वाघा सीमा को पार किया और वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Pakistani Prime Minister Imran Khan Wednesday laid the foundation stone for a corridor linking Gurdwara Darbar Sahib in Pakistan Kartarpur to Dera Baba Nanak shrine in Gurdaspur district to facilitate visa-free movement of Indian Sikh pilgrims. On this occasion Punjab Minister Navjot Singh Sidhu says, Both the governments should realise that we have to move forward. Imran Khan has ended 70 years of wait. Long live India, long live Pakistan.

Advertisement
Advertisement