scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में अत्याचार को लेकर भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं- ख्वार कुरैशी

कश्मीर में अत्याचार को लेकर भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं- ख्वार कुरैशी

जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. भारत का आंतरिक मामला होने के बावजूद पाकिस्तान इस मसले को दुनिया के कई मंचों पर उछालने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने कहा था कि वह इस मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाएगा, लेकिन अब इस मोर्चे पर भी उसे मुंह की खानी पड़ रही है. और ये बात खुद पाकिस्तान के वकील ही बोल रहे हैं.

Pakistan lawyer at the International Court of Justice (ICJ) has brought major embarrassment to Prime Minister Imran Khan with his admission that Pakistan lacks significant evidence to back its claims of genocide in Kashmir. After the decision of India to abrogate Article 370 of the Constitution, Pakistan PM has pushed the rhetoric that he would take the Kashmir issue to every international forum including the ICJ.

Advertisement
Advertisement