जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. खुफिया अलर्ट है कि श्रीलंका के रास्ते लश्कर के छह आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में है. इन आतंकियों में पांच श्रीलंका के तमिल मुस्लिम और एक पाकिस्तानी नागरिक है. उधर, पीओके के मुजफ्फराबाद आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश की मदद से घुसपैठ के लिए नया कंट्रोल रूम बनाया है. आतंकी मसूद अजहर का भाई अब्दुल रउफ असगर इस कंट्रोल रूम में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा है. खबर है कि लॉन्चिंग कमांडर माविया खान को भारत में आतंकी भेजने की जिम्मेदारी दी गई है.
After the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir, Pakistan is shocked. There is an alert that 6 Lashkar terrorists are trying to infiltrate in India, on the way to Sri Lanka. Among these terrorists are five Sri Lankan Tamil Muslims and one Pakistani citizen. On the other hand, ISI has created a new control room in the Muzaffarabad, PoK, with the help of Jaish, for infiltration in India. Abdul Rauf Asghar, brother of terrorist Masood Azhar, is sitting in this control room and giving instructions to terrorists. It is reported that Mavia Khan, the launching commander, has been given the responsibility of sending terrorists in India. Watch the video.