scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान से आई इन टिड्डियों से निपटेगा ड्रोन

पाकिस्तान से आई इन टिड्डियों से निपटेगा ड्रोन

राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से घुसी टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है. टिड्डियों से निपटने के लिए अब ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टिड्डी नियंत्रण विभाग एरियल कंट्रोल के तहत ये मुहिम शुरू की है. एक ड्रोन 1 मिनट में 3 बीघा जमीन पर स्प्रे कर सकता है और स्प्रे के बाद टिड्डियाँ कुछ ही देर में वहीं पर ढेर हो जाती हैं. टिड्डियों के समूह करोड़ों की फसल को चट कर चुके है.

India is battling a sea of grasshoppers which have landed on standing crops spread over millions of acres in Rajasthan. These grasshoppers have entered Jaisalmer from Pakistan. Now, to deal with the menace created by these locusts, drone technology will be used. In this video, find out how this drone technology is helping farmers. Watch the video.

Advertisement
Advertisement