तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान ने झूठ फैलाया. वायुसेना के अफसर ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में आए थे. पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. हमने उनके F-16 को मार गिराया. पाकिस्तान की कार्रवाई में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है. जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं. तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.
IAF, Army and Navy officials showed evidence to prove that Pakistani F 16 jets entered Indian airspace. The tri services chiefs showed parts of the F 16 jet that was brought down in the exchange of fire on Tuesday and said that Pakistan is lying and stating facts that are not true. They said Pakistan is lying and stating facts that are not true. The tri services officers also said that the forces are prepared for any eventuality.