भारत की सख्ती का बड़ा असर हुआ है. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट से झटका लगने के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद देने का फैसला दिया है. इससे पहले पाकिस्तान लगातार कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने से इनकार करता रहा है. पाकिस्तान के रवैये में ताजा बदलाव इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले के बाद आया है.
Pakistan has offered consular access to former Indian Navy officer Kulbhushan Jadhav, who is sentenced to death on espionage charges, on Friday. The development comes two weeks after the International Court of Justice ruled in favour of India on the issue of consular access.