scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तानी संसद में लगे नारे, इमरान खान शेम-शेम

पाकिस्तानी संसद में लगे नारे, इमरान खान शेम-शेम

पाकिस्तान की संसद में भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर हंगामा हो रहा है. संसद में इमरान खान शेम-शेम के नारे लगे. इसके अलावा इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे. आज सुबह तड़के भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी करके पाकिस्तान को बता दिया है कि वह कमजोर नहीं है. साथ ही पुलवामा में हुए आतंकी हमलों का बदला भी ले लिया है जिसकी देश में लगातार मांग उठ रही थी.

Pakistan Assembly witnessed huge chaos on Monday after India violated the airspace of Pakistan by sending warplanes across the Line of Control (LoC). Imran Murdabad and shame shame slogans were raised inside the Assembly. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement