scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर पर मध्यस्थता की सातवीं बार कोशिश, पाकिस्तान को खुश करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?

कश्मीर पर मध्यस्थता की सातवीं बार कोशिश, पाकिस्तान को खुश करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप?

स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos) में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ( World Economic Forum) सम्मेलन में पाकिस्तान ( Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump) से मुलाकात की. इमरान खान ने एक बार फिर ट्रंप के सामने कश्मीर का मुद्दा छेड़ दिया. ट्रंप ने भी इमरान खान के बात पर एक बार फिर कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश कर दी. वैसे तो पिछले छह महीने में ट्रंप आधा दर्जन से ज्यादा बार कश्मीर में अमेरिकी हस्तक्षेप की ख्वाहिश का इजहार कर चुके हैं और हर बार भारत उसे पूरी तरह ठुकरा चुका है. लेकिन, हर बार इमरान खान-ट्रंप को कश्मीर में मध्यस्थता ( Jammu Kashmir mediation) की इच्छा का इजहार करने के लिए मना लेते हैं. लेकिन अबकी बार कश्मीर में मध्यस्थता की बात करने के पीछे ट्रंप की एक खास वजह है. जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.

Pakistan PM Imran Khan and US President shared dice at Davos annual pilgrimage of the world business. Donald Trump once again offers to mediate on Kashmir between India and Pakistan. From the past several months, Trump offers many times to mediate but this time the reason is far different from the last times. Watch the report to know the reason behind this.

Advertisement
Advertisement