scorecardresearch
 
Advertisement

'धर्म परिवर्तन' का सौदागर पाकिस्तान CAB से परेशान! देखें स्पेशल रिपोर्ट

'धर्म परिवर्तन' का सौदागर पाकिस्तान CAB से परेशान! देखें स्पेशल रिपोर्ट

लगता है पाकिस्तान में आईने नहीं होते, अगर होते तो कम से कम इमरान खान ने भारत में एनआरसी और सिटीजनशिप एमेंडमेंट बिल पर बोलने से पहले एक बार अपना चेहरा जरूर देख लिया होता. अगर इमरान ने एनआरसी पर बोलने से पहले वाकई अपना चेहरा देख लिया होता तो उन्हें अल्पसंख्यक हिंदू, सिख और क्रिश्चियंस के खून से रंगा पाकिस्तानी इतिहास जरूर दिख जाता. अपना मुंह खोलने से पहले इमरान ने अगर पाकिस्तान में तिल तिल कर मरते हिंदुओं की चीखें सुन ली होतीं तो अब तक खुद बहरे हो चुके होते. लेकिन जब नीयत कट्टरपंथी और फ़रेबी हो तो इंसान इमरान हो ही जाता है. गूंगे, बहरे, बुजदिल इमरान. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement