scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: हाफिज सईद पर ऐक्शन लेने पर आजतक से क्या बोले थे इमरान खान, देखें

VIDEO: हाफिज सईद पर ऐक्शन लेने पर आजतक से क्या बोले थे इमरान खान, देखें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज कल सुर्खियों में है. इमरान ने नेशनल असेंबली में ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया है. आतंकवाद पर पाकिस्तान शुरू से हीं ढीला रवैया अपनाता रहा है. उसकी कथनी करनी में हमेशा फर्क नजर आया है. यही वजह है कि पाकिस्तान कभी अमेरिका का अहम पार्टनर हुआ करता था लेकिन अब अमेरिका भी उसकी हकीकत समझ गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले इमरान खान ने आज तक से बातचीत की थी. इमरान खान जब चुनाव लड़ रहे थे तो उनसे दुनिया की बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन सत्ता संभालने के बाद वो भी अपनी सरजमीं पर पल रहे आतंकवादियों के सामने सरेंडर करते नजर आए. आज तक से बातचीत के दौरान इमरान खान ने लश्कर के आतंकी हाफिज सईद के बारे में क्या कहा देखें वीडियो में.

Pakistan Prime Minister is in the headlines for calling mastermind of the 9/11 attacks Osama bin Laden as Martyrs in the national assembly. Pakistan leaders always show a loose attitude over ending terrorism in the state. In 2016, when Imran Khan was not elected as Prime Minister, listen to what he said on the conviction of the Hafiz Saeed who was indulged in the 2008 Mumbai attacks.

Advertisement
Advertisement