बड़बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना को लेकर डींग हांकने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने ना सिर्फ स्मार्ट लॉकडाउन से कोरोना पर काबू पाने का दावा किया बल्कि भारत पर तंज भी कसा. इमरान खान का दावा है कि उनके फैसले से कमाल हो गया. कोरोना की रफ्तार पाकिस्तान में वो नहीं रही, जैसी कि हिंदुस्तान में है या फिर यूरोप में है. इंटव्यू में इमरान खान का चीन प्रेम में खुलकर बाहर आ गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य चीन से जुड़ा है . अब वेे चीनी राष्ट्रपति के लिए पलक-फावड़े बिछाए हुए हैं.